संवाददाता.जमशेदपुर,03 दिसबंर
जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने साकची थाना क्षेत्र से दो अपराधकर्मी को पांच पिस्टल और 22 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है , फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने में लगी है ।
इस सम्बन्ध में जिला के एसएसपी अमोल बी होमकर ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया की गुप्त सुचना के आधार पर दोनों अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया की दो बाइक पर सवार चार अपराधी बिस्टुपुर से मानगो की ओर जा रहे थे तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया , वहीँ इनके दो अन्य साथी भागने में सफल हुए। पकड़ाए अपराधी में एक जुगसलाई निवासी सोनू मिश्रा है और दूसरा बिरसानगर निवासी अभिजीत उर्फ़ टोनी मजूमदार है , इनके पास से एक 9 एम एम पिस्टल, 4 देशी कट्टा, सात 9 एम एम और 315 बोर की 15 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। एसएसपी ने बताया की फरार दो अपराधियों में एक बागबेड़ा निवासी अनूप चक्रबोर्ती और दूसरा बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी बाबू बंगाली है। वैसे फरार अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापामारी जारी है। एसएसपी के अनुसार सोनू मिश्रा, अनूप चक्रबर्ती और अभिजीत उर्फ़ टोनी मजूमदार पर दर्जनो अपराधिक मामले दर्ज है , सोनू मिश्रा ने पुलिस को बताया है की पुरानी रंजिश में उसने बागबेड़ा के एक व्यापारी को मारने की योजना बनाई थी।