संवाददाता.जमशेदपुर,23 नवम्बर
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी दुलाल भुईया ने आज कहा कि अर्जुन मुंडा ने मुझे ही नही कई लोगो को धोखा दिया हैं. और इस चुनाव मे जनता उन्हे सबक जरुर सिखाएगी।. उन्होने कहा कि मै जो भी पार्टी मे गया मन से गया लेकिन पार्टी ने मुझे कभी तरजीह नही दी ।पत्रकारो के समझ अपना दर्द रखते हुए कहा कि उन्होने कहा कि भाजपा के जब गया तब उस पार्टी को अपना समझा और लेकिन वहां भी ईज्जत नही मिला ।सोचा चलो घर वापसी कर लुँ मै झारखंज मूक्ती मोर्चा गय़ा लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी ।खैर सोनिया जी ने हमे समझा और मुझे इज्जत दी और मै जुगसलाई विधानसभा सीट जीत कर उनके विश्वास पर खङा उतरने का प्रयास करुंगा ।
उन्होने कहा कि मेरी जीत पर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र का विकास है ।उन्होने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के अधिंकांश ग्रामीण है .यहां के लोग खेती बाङी पर निर्भर है लेकिन इनकी सब्जी सीधे बाजार पर नही जाती है जिसका लाभ बिचौलिया लोग लेते है ।इस क्षेत्र में स एक कोल्ड स्टोरेज खोलना है इसके अलावे स्वास्थ. शिक्षा की व्यवस्था को भी ठीक करना हैं.और झाङग्राम से चाण्डिल तक भाया पटमदा कंटिंग तक सीधी रेल सेवा का सुविधा देना इस सेवा के हो जाने से इस क्षेत्र के लोग अपने खेत होने वाले उत्पादको सीधे बाजार तक पहुँच सके।
राजब्बर का रोङ शौ 25 को
दुलाल भुईया ने कहा कि पार्टी के वरीय नेता सह अभिनेता राजब्बर का रोज शौ का कार्यक्रम 25 नवम्बर को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र मे किया जाएगा।जो जुगसलाई के नया बाजार मे होगा ।उन्होने कहा कि रोङ शो में जुगसलाई को लोगो से भी मिलेगें।
Comments are closed.