संवाददाता.जमशेदपुर ,22 नवम्बर
जमशेदपुर पुलिस को एक बार फिर बङी सफलता हाथ लगी है जिला पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी को पकङने मे सफलता प्राप्त की हैं. उनके पास से साकची थाना क्षेत्र से चोरी के दो मोटर साईकिल एक लोडेड 9 एम एम देशी पिस्टल जिसमे 32 बोर का जिन्दा गोली के मिला हैं,
इस संर्दभ में सिटी एस पी कार्तिक एस ने बताया कि साकची थाना क्षेत्र के अग्रेसन भवन के पास पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग के दौरान ग्लैमर गाङी को रोका गया .गाङी का कागज पत्र दिखाने पर उसने कहा कि वह गाङी अपने दोस्त का बताया और अपना नाम शमीम बताया कङाई से पुछने पर पता चला कि वह गाङी चोरी का है जिसे सरायकेला-खरसांवा जिला के सीनी के रहनेवाले साथ मोबिन खान और इमरान खान ने चोरी कर लिया था ,तलाशी के दौरान शमीम के कमर से पिस्तोल भी बरामद किया गया शमीम के बयान पर सीनी मे छापामार कर अन्य दो को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।
हाजत में कलाई काटी
साकची थाना के हाजत में बंद अपराधियो ने अपनी कलाई काट कर आत्महत्या का भी प्रयास किया आनन फानन मे तीनो को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भी लाया गा जहां इलाज के पश्चात तीनो को जेल भेज दिया गया ।
पकङांये अपराधी का नाम
1.शमीम उर्फ खण्डे ,आम बगान ,साकची
2.मोबीन उर्फ अन्ना ,नया टोला ,थाना- सीनी.सरायकेला-खरसांवा
3,इमरान , माझी टोला ,थाना-सीनी ,सरायकेला-खरसांवा
बरामदगी
1.एक लोडेड देशी पिस्तौल,जिसमे 32 बोर की जिंदा गोली लगी हुई हैं
2.हीरो होण्डा ग्लैमर मोटर साईकिल JH 05A1392 (लाल रंग और ब्लैक रंग)
3.मोटर साईकिल JH05z 4606
Comments are closed.