संवाददाता.जमशेदपुर. 21 नवम्बर
जमशेदरपुर के ग्रामीण एसपी शैलेन्द्र सिन्हा ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को मीडिया को बताया कि हाता के पास वाहन चेकिंग के दौरान पोटका पुलिस ने डबल बैरल का लोडेड देशी कट्टा के साथ मिथुन राय नामक युवक को गिरफ्रतार किया है, जो कोवाली थाना क्षेत्र के हलदीपोखर रेलवे स्टेशन के पास का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से एक मोटरसाइकिल और एक खोखा भी बरामद किया है। मोटरसाइकिल का नंबर जेएच05बीए-2096 है। गिरफ्रतार मिथुन का अपराधिक इतिहास है। पोटका और कोवाली थाना में उसके खिलाफ पहले से तीन मामला दर्ज है। आम्र्स के साथ पकड़ाये मामले का पोटका थाना कांड संख्या 66/14 दिनांक 20.11.14 है।
Comments are closed.