JAMSHEDPUR -इन्स्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आई॰ई॰ई॰ई॰) यू॰एस॰ए॰ ने आर॰वी॰एस॰ कॉलेज को प्रदान की चौथे कॉन्फ्रेंस के आयोजन की अनुमति
JAMSHEDPUR
इन्स्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आई॰ई॰ई॰ई॰) जो विश्व का सबसे उत्कृष्ट रिसर्च संस्थान है, ने आर॰वी॰एस॰ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर को चौथा आई॰ई॰ई॰ई॰ कॉन्फ्रेंस करने की स्वीकृति प्रदान की। आज दिनांक 22 सितंबर को कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ॰ राजेश कुमार तिवारी ने प्रेस वार्ता में ये जानकारी उपलब्ध कराई। चौथे अंतरराष्ट्रीय आई॰ई॰ई॰ई॰ कॉनफ्रेंस का आयोजन 11 एवं 12 फरवरी 2022 को आर॰वी॰एस॰ कॉलेज में होगा। आई॰ई॰ई॰ई॰ के उत्कृष्टा के चलते इस बार तक़रीबन दो सौ से ज्यादा रिसर्च पेपर्स पुरे दुनिया से आने की संभावना है। यह कांफ्रेंस ऑनलाइन तथा ऑफ-लाइन दोनों ही मोड में होगा। वैसे स्टूडेंट्स जो कोविद या अन्य कारणों से आने में समर्थ नहीं होंगे वो आपने रिसर्च पेपर्स को अपने शहर से ही समलित करवा सकते है।
बता दें कि पूरे झारखंड प्रदेश में आई॰ई॰ई॰ई॰ कॉनफ्रेंस केवल आईआईटी आईएसएम धनबाद तथा आर॰वी॰एस॰ कॉलेज जमशेदपुर में ही होता रहा है। इससे पहले सारे रिसर्च पेपर्स विश्व के अन्य जनरलों में प्रकाशित होता था परन्तु इस बार आई॰ई॰ई॰ई॰ का मान्यता मिल जाने से ये कॉनफ्रेंस और भी ज्यादा विशेष हो जाता है।
इस कॉनफ्रेंस के मुख्य वक्ता आस्ट्रेलिया से डॉ॰ एलेक्स, यूएस के इन्फोसिस हेड मिस्टर मनीष राठौड़, मलेशिया से मल्टीमीडिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ॰ लॉ तथा भारत से आईआईटी के प्रसिद्ध कम्प्यूटर साइंस के प्रोफेसर डॉ॰ राजीव मॉल है। गौरतलब है कि इन सभी गणमान्यों ने कॉन्फ्रेंस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की स्वीकृति भी दे दी है।
कोषाध्यक्ष श्री शत्रुध्न सिंह जी ने कहा की इस कॉनफ्रेंस से कॉलेज के ऐसे सभी छात्र जो कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से सम्बन्ध रखते हैं उन्हें इसका विशेष लाभ प्राप्त होगा क्योंकि वे सभी अपने रिसर्च को इन जगहों एवं जनरलों में प्रकाशित करवा सकते हैं। ये कॉन्फ्रेंस अपने किए हुए रिसर्च को एक उच्चतम स्तर पर प्रदर्शित करने का एक उत्तम साधन है। आर॰वी॰एस॰ कॉलेज इस तरह के कॉन्फ्रेंस एवं सम्मेलनों के माध्यम से अपने छात्रों को हमेशा ही ऐसा अवसर प्रदान करता रहा है जिससे छात्रों की प्रतिभा को एक नई ऊंचाई प्राप्त हो सकें।
इस कॉनफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ॰ राजेश कुमार तिवारी ने मिडिया को इन सभी बातों से भी अवगत कराया। कमीटी मे कॉनफ्रेंस के सचिव प्रो॰ देवव्रत कुमार तथा प्रो॰ धीरज कुमार, कॉन्फ्रेंस के सह-संयोजक प्रो॰ तपन कुमार डे एवं प्रो॰ समीता दास के अलावा भारत के विभिन्न कॉलेजों के गणमान्य इस कॉनफ्रेंस के तकनीकी तथा सलाहकारी कमीटी में है। इस कानफ्रेंस के मुख्य संरक्षक आर॰वी॰एस॰ कॉलेज के चेयरमैन श्री बिंदा सिंह जी तथा जेयूटी के कुलपति प्रो॰ डॉ॰ पी॰के॰ मिश्रा है। वहीं कॉलेज के सचिव श्री भरत सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्री शत्रुध्न सिंह जी, मेम्बर श्री शक्ति सिंह जी एवं डायरेक्टर डॉ आर॰एन॰ गुप्ता जी इस कॉनफ्रेंस के सह- संरक्षक एवं संयोजक के रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।
इस कानफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य यह है कि झारखण्ड के छात्रों को एक ऐसा उत्कृष्ट प्लेटफार्म मिले जिसके माध्यम से वो अपने अनुसंधानिक सोच को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत कर सकें।
Comments are closed.