रवि कुमार झा.जमशेदपुर,3 जुन
परसुडीह थाना क्षेंत्र में एक तरफा प्यार में पागल युवक ने शादी सुदा महिला पर चाकु से हमला करने का मामला प्रकाश में आया हैं .युवक के द्वारा महिला को पाँच से छ बार चाकुमारने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गई हैं वही इस मामले में परसुडीह पुलिस नें इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है ।
घटना के संबध में बताया जाता है कि परसुडीह थाना क्षेत्र सोपोडोरा की रहनेवाली अनिता सुबह के समय काम पर जा रही थी कि अचानक रेलवे लाईन के बगल में मंगल दास नामक युवक ने उस पर चाकु से हमला कर दिया । जब तक वह कुछ समझपाती तब तक उसे चाकु से ताबङ तोङ हमला कर अनिता को गंभीर रुप से धायल कर दिया ।और महिला पर हमला करने के बाद मंगल वहाँ से फरार हो गया ।लहुलुहान पङी महिला को स्थानिय लोगो के प्रयास से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
घायल महिला के अनुसार उसने इस वर्ष ही 3 मार्च को श्री कांत मंजुमदार से शादी कर ली थी।और वह अपना विवाहीक जीवन ठीक ठाक से बीता रही थी ।आज सुबह मै अपने काम पर जा रही थी कि सोपोडेरा के रेलवे लाईन के बगल में मंगल दास मेरे पास पहुँचा जब तक मै कुछ समझ पाती तब तक उसने मुझ पर चाकु से ताबङ तोङ हमला कर दिया ।इस हमले मै गंभीर रुप से घायल हो गई .और मुझे स्थानिय लोगो के प्रय़ास से एमजीएम अस्पताल लाया गया हैं।
वही इस मामलें मे परसुडीह पुलिस ने इस मामले मे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया .