संवाददाता.जमशेदपुर,13 नवम्बर
जमशेदपुर जिला पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार अपराधी को पकङने मे सफलता पाई है ।पुलिस ने उनके पास लोङड पिस्तौल भी बरामद किया है हालाकि दो अपराधी भागने मे सफल रहे ।इस सर्दभ में सीटी एस पी कार्तिक एस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि दुसरे जिला के 6 अपराधी किसी अपराध की योजना के लिए शहर के मानगो में डेरा डाले हुए है उसी सुचना पर पुलिस के द्वारा टीम गठन किया गया ।इस सुचना पर जिला पुलिस की टीम में वहाँ पहुँची तो पुलिस को देख दो अपराधी भागने मे सफल रहे बाकि पुलिस ने चार अपराधी को पकङने मे सफलता प्राप्त कर ली है.।
गिरफ्फतार अपराधकर्मी का नाम
1 सरफराज आलम उर्फ बाबु गांव-सालडीह थाना-सरायकेला (जिला-सरायकेला-खरसांव)
2 मो साजिद,ग्राम-बोहरा थाना- पोण्डा ,जिला –पुरुलिया
3.सरफ्फदुनीन मोहम्मद ग्राम- कमलपुर, थाना-कपाली,(सरायकेला-खरसांवा)
4.साजिम अंसारी ग्राम- केन्दा,जिला- पुरुलिया
बरामदगी
1.एक लोडेड देसी पिस्तौल,जिसमे 315 बोर का जिंदा कारतुस लगा हुआ
2.तीन 315 की जिंदा गोली
3.एक स्प्रिगदार चाकु
Comments are closed.