सरायकेला। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को दुर्गाचरण हेम्ब्रम एवं भगवत प्रसाद मांझी ने तथा खरसावां विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी कृष्णा गागराई ने नामांकन प्रपत्र भरा। इसी क्रम सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लिये आज जयगोपाल सिंह सरदार ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। खरसावां के झामुमो प्रत्याशी कृष्णा गागराई के साथ काफी संख्या में झामुमो समर्थक समाहरणालय तक आये थे। हलांकि समर्थकों की भीड़ को प्रशासन द्वारा लगाये गये बैरिकेट के सामने रूक जाना पड़ा। सरायकेला में भी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने कृष्णा गागराई का स्वागत किया गया।
Comments are closed.