सवाददाता,जमशेदपुर,12 नवम्बर
झाविमो जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के काशीडीह स्थित झाविमो कार्यालय में विधानसभा प्रभारी जटाशंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी पदाधिकारीयों की क्या भुमिका होगी इसे लेकर विधानसभा चुनाव संचालन समिति एवं विधानसभा चुनाव संयोजक और मंडल प्रभारीयों का नियुक्ति किया गया। बैठक में चुनाव प्रचार को लेकर जहां रणनीति बनाया वहीं पदाधिकारीयों को क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वक्त देने और जनता के बीच मौजुदा विधायक के 20 वर्षों के कार्यकाल का काला चिठ्टा खोलने पर चर्चा किया गया। सभी पदाधिकारीयों ने अपने अपने जिम्मदारीयों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का भरोसा दिलाया। बैठक में मुख्य रूप से ललन चैहान, सूर्यकांत झा, सी0एच0 राममुर्ती, बंटी सिंह, अजीत ंिसंह, बबुआ सिंह, सत्येन्द्र्र पासवान, धर्मेन्द्र प्रसाद, अनुप सिंह, राहुल सिंह, भूषण दीक्षित, विद्युत साव, दिलीप प्रेम, रविन्द्र मास्टर, राम नगिना यादव, बलजीत सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने भी काशीडीह स्थित झाविमो सम्पर्क कार्यालय में पार्टी पदाधिकारीयों के साथ एक महत्वपुर्ण बैठक कर चुनाव एवं आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। पार्टी पदाधिकारीयों को प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा अपने अपने मंडलों और बस्तीयों में सक्रिय रहने और जनता से जुड़ने का दिशा निर्देश दिया। अभय सिंह ने पदाधिकारीयों को अपने क्षेत्र जनसम्पर्क अभियान चालने और भाजपा विधायक के काली करतुतों से जनता का वाकिफ कराने पर भी चर्चा किया।
Comments are closed.