संवाददाता,जमशेदपुर,111 नवम्बर
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सारी व्यवस्था दुरूस्त करने पर ध्यान दिया जा रहा है. इसे लेकर उपायुक्त व एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी मतदान केन्द्र जाकर वहां की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इस क्रम में इलेक्शन ऑब्जर्वर ऋतु शुक्ला ने प्रशासनिक वरीय अधिकारीयो के साथ मानगो आजादनगर स्थित विभिन्न मतदान केन्द्र् का जायजा लिया।
इलेक्शन ऑब्जर्वर ने आजादनगर स्थित पब्लिक वेलफेयर मिडिल हाई स्कूल स्थित बूथ का विजिट किया. उन्होंने वहां पानी व टॉयलेट के व्यवस्था को देखा. उन्होंने वहां के मतदाताओ से भी बातचीत की व उन्हें जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम है कि नहीं इसकी जानकारी एसएमएस के जरिए भी ले सकते हैं.
इसके अलावा मानगो स्थित केरला पब्लिक स्कूल, डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन व ब्लू बेल्स स्कूल जाकर भी वहां की स्थिति की जानकारी ली. बूथ का निरीक्षण करने के बाद वे मानगो गोलचक्कर पहुंची व वहां से आने-जाने वाले लोगों को मतदान का महत्व बताया व अन्य जानकारियां दी. इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट जगदीश प्रसाद यादव, अरुण कुमार, देवेश कुमार, आजादनगर थाना शांति समिति के जेनरल सेक्रेट्री मुख्तार आलम खान व राजकुमार प्रसाद सहित अन्य मौजुद थे।
वही जिला प्रशासन ने जर्जर भवन देखते हुए 4 विधानसभा के 16 बुथो का बदलाव किया.बताया जाता है कि ये बुथ का बदलाव भवन जर्जर को देखते हुए किया गया हैं।
Comments are closed.