संवाददाता,जमशेदपुर,11 नवम्बर
जमशेदपुर के पोटका प्रखण्ड के कुलडीहा पंचायत स्थित दीनबंधु कुष्ठ आश्रम के लोग इस बार गाँव मे विकास नहीं होने और सुविधाओ की मांग पूरी नहीं होने को लेकर इस बार वोट का बहिष्कार करेंगे आश्रम के प्रधान सुदर्शन मींज का कहना है की आश्रम के लोगो को सरकारी सहायता नहीं मिल रही है यहाँ के अधिकतर महिलाँए बहुत ही बुजुर्ग है लेकिन उन्हे पेंशन की सुविधा नहीं मिल रही है , इसके आलवे मुख्य सड़क तक जाने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं होने से हमे बहुत कष्ठ होता है यहाँ के ज़्यादातर लोग कुष्ठ रोग से पीढ़ित है इसके बावजूद भी हमे सरकार ने पक्का घर बनवाकर नहीं दिया है ।
दिन बंधु कुष्ठ आश्रम के सभी लोगो ने यह देखते हुए यह निर्णय लिया है की इस बार किसी को वोट नहीं देंगे आश्रम वासी वर्तमान विधायक मेनका सरदार से बहुत नाराज़ है और उनका कहना है की विधायक हमारे यहाँ हमारा दुख जानने आती भी नहीं है ।
सौमित्रा कर्मकार ने कहा की सड़क के अभाव मे बहुत दिक्कत होता है म बरसात के दिनो मे घर से निकालना मुश्किल हो जाता है ।
रसिका भूमिज ने कहा की हम सब ग्रामीण यहाँ दूसरों के सहारे जिंदा है एवं भीख मांगकर अपना जीविका चलाते है यहाँ सरकार के तरफ से कोई सुविधा नहीं है , घर , पानी , स्वास्थ , सड़क सभी की कमी है एवं हमारे यहाँ कभी भी विधायक नहीं आई है ।
सारथी पात्रो का कहना है की नेता लोग को वोट देकर क्या लाभ हमे तो मांगकर ही गुजारा करना पड़ता है हमे तो पेंशन तक नहीं मिलता है और लोग हमे हिन भावना से देखते है ।
Comments are closed.