जांच के बाद छोङा
संवाददाता,जमशेदपुर.10 नवम्बर
विधानसभा चुनाव के दौरान ज्यादा कैश लेकर चलने वालों पर भी जिला प्रशासन व पुलिस की कङी नजर है. चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए रुपए-पैसे व सामान बांटने की घटनाएं सामने आती हैं. इसपर नजर रखने के लिए टीम भी बनायी गई है. सोमवार को टीम ने कदमा थाना एरिया स्थित उलियान के पास से पेट्रोल पंप संचालक की कार से 2 लाख रुपए कैश बरामद किया. हालांकि मामले की जांच के बाद कैश को मुक्त कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक फ्लाइंग स्क्वाड को सूचना मिली कि कदमा के पास कार में लाखों रुपए ले जाए जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग लगायी. इस चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक कार को रोकवाया और जांच की तो उसमें एक बैग में रखे 2 लाख रुपए मिले. कार में कदमा स्थित रिजेंट सर्विस स्टेशन (पेट्रोल) पंप के संचालक स्टीवन सेवियो रोड्रिग व उनकी वाइफ सोमा रोड्रिग सवार थीं. कैश मिलने के बाद टीम ने जांच के लिए उन्हें रोक लिया.
दोनों रिवर मीट रोड स्थित सम्राट टावर के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को कैश से संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी दिखाए. उन्होंने बताया कि ये पेट्रोल पंप से हुए कलेक्शन के पैसे हैं. संडे को बैंक बंद होने के कारण पैसे जमा नहीं हो सके. इस कारण मंडे को रुपए बैंक में जमा करने के लिए ले जो जा रहे थे. जांच में संतुष्ट होने के बाद टीम ने रुपए रिलीज कर दिया.
Comments are closed.