संवाददाता.जमशेदपुर, 8 नवंबर
टाटा स्टील तथा युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं संस्कृति को प्रोत्साहन देने वाली संस्था (स्पिक मैके) के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड और ओडिशा में टाटा स्टील के सामुदायिक हस्तक्षेप वाले क्षेत्रों के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों में आवधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों तथा युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोक संगीत, शिल्प आदि के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक विरासत के अमूर्त पहलुओं को बढ़ावा देना है।
टाटा स्टील तथा स्पिक मैके ने पूर्वी सिंहभूम के 10 स्कूलों में पद्म भूषण एवं पद्मश्री तीजन बाई द्वारा पारंपरिक कला के रूपों में से एक, पंडवाणी शैली में प्रस्तुति का आयोजन किया। कार्यक्रम में 4200 से ज्यादा छात्र शामिल हुए और तीजन बाई की प्रस्तुति की सराहना की। उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को, जमशेदपुर में आयोजित किया गया जिसने छात्रों को प्रेरित करने के साथ ही एक व्यक्ति के अंदर परंपरागत मूल्यों को बढ़ावा देने में भारतीय संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला।
Comments are closed.