

संवाददाता,जमशेदपुर,1 नंवम्बर
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत घनी आबादी के बीच कार में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तत्काल ही अग्निशामन की गाड़ी वहां पहुंच आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो गाड़ी jh05r 6644 को लेकर गाड़ी मालिक वहां खड़ा करने के बाद पास के ही बाजार में सामान लेने गये तभी गाड़ी के अंदर से आग की लपटें निकलने लगी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस का कहना है गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगी।
Comments are closed.