संवाददाता,सरायकेला-खरसांवा,25 अक्टुबर
सरायकेला-खरसांवा जिला के चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के लेपाटॉड़ गांव में ट्रांफरर्मार के फ्युज बांधने के क्रम में 21 वर्षीय युवक को करंट लगने से घटना स्थल पर मौत हो गई । ग्रामीणों के अनुसार बादल पाण्डेय ईचागढ़ थाना के रसोइया का एक मात्र पुत्र संतोष पाण्डे काली पुजा में कोलकता से घर आया था । शुक्रवार को 11 बजे दिन में गांव के विजली गुल थी । गांव के लोग ने बताया की ट्रांसफर्मार से विजली गुल है शायद फ्युज जल गया है । संतोष विजली का काम की जानकारी थी। जिससे ग्रामीण पोल पर चढ़ने की इंजाजत दी। गांव से लगभग 1 किलोमीटर स्थित घोलटा महादेव के पास जम्फर काट कर ट्रांसफर्मा पर फियुज बांधने के लिए हाथ बढ़ाया 11 हजार में खिंच लिए । जिसे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । घटना स्थल पर ईचागढ़ थाना प्रभारी विजय प्रकश शव को जप्त किया और परिवार एवं ग्रामीणों के निवेदन पर शव को संतोष के परिवार को सौप दिया ।
Comments are closed.