घर मे किया काली पुजा का आयोजन,राज्य भर के कई गणमान्य लोग प्रसाद खाने मुडा के आवास पहुँचे
संवाददाता,जमशेदपुर,24 अक्टूबर
राज्य सरकार के द्वार जो भी योजना को ऱखा जा रहा है वह जनता के लिए नही बल्कि चुनाव को देख कर किया जा रहा हैं। ये बाते जमशेदपुर में पत्रकारो से बातचीत के दौरान झारखंड के प्रतिपक्ष के नेता अर्जून मुंडा ने कही उन्होने कहा कि चुनाव का समय आ गया है और शीध्र ही चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तिथी घोषीत कर दी जाएगी .इस कारण आनन फानन कई य़ोजनाओ का शिलान्यास किया जा रहा है ताकि चुनाव मे इसका उपयोग किया जा सके ।
उन्होने राज्य सरकार के द्वारा जो ट्रासफार्म पोस्टिग का खेल खेला जा रहा है वह नियम को ताक मे ऱख कर किया जा रहा हैं चुनाव आयोग को इस मामले में सज्ञान लेना चाहिए,उन्होने कहा कि ट्रासफार्मर पोस्टिंग करना तो राज्य सरकार की देन है लेकिन इस प्रकार का ट्रासफार्म पोस्टिंग करना निश्चय ही प्रशन चिह्न वाली बात है.और इसका जबाब जनता ही चुनाव ने देगी।
उन्होने कहा कि उन्होने कहा कि समय पुरा हो गया किसी भी समय चुनाव आयोग चुनाव घोषणा कर सकती है और पार्टी इसके लिए तैयार है पार्टी झारखंड मे कैसे और किसके साथ लङेगी ये मामले नितीगत है इस वक्त सारे कार्यकर्ता संगठन के मजबुत करने मे लगे है पार्टी की एक मंशा है कि राज्य मे ज्यादा से ज्यादा सीट कैसे आए उस पर विचार कर रही है.क्योकि पुर्ण बहुमत और राज्य का विकास कैसे हो पार्टी उस पर विचार कर रही हैं..
उन्होने कहा कि राज्य सरकार को कई मामले में लॉ एण्ड आर्डर से कोई मतलब नही हैं राज्य की लॉ एण्ड आर्डर से काफी खराब होते जा रही हैं उन्होने कहा कि ऐसे ऐसे कई घटनाँए घट रही है जो कई सवाल खङा कर रही है उन्होने कहा कि कुछ क्षेत्रो मे तो प्रायोजित ढंग से लड एण्ड आर्डर को बिगाङने की भी कोशीश की जा रही है.
उन्होने राज्य के लोगो को दिपावली .भैया दुज और छठ के शुभ अवसर पर बधाई दी.
इससे पुर्व श्री मुडा के आवास में मां काली पुजा का आयोजन किया गया था इस दौरान प्रसाद खाने राज्य के भाजपा के कई वरीय नेता के अलावे शहर के कई गणमान्य नेता भी पहुँचे थे।
Comments are closed.