प्रेम प्रंसग मे एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या.आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगो ने किया सङक जाम
संवाददाता,जमशेदपुर,24 अक्टुबर
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के अहले सुबह घर के बाहर सोए हुए एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई ,इस मामले में जिला पुलिस ने तत्परता से कार्यवाई करते हुए घटना के अंजाम देकर भाग रहे अपराधी को घर दबोचा और उसके पास से हत्या मे प्रयुक्त किया गया पिस्तौल को भी बरामद कर लिया गया ।
घटना के संबध मे बताया जाता है कि गोलमुऱी थाना क्षेत्र के टुईलाडुगंरी के लाईन नम्बर तीन के रहने वाला राजन सिह का प्रेम संबध राजा टाठरा नामक युवक के साली से था कुछ दिन पुर्व राजा ठाठरा ने उसे इस मामले को लेकर धमकी भी दी थी.बीती रात को दोनो के बीच बहस भी हुआ था राजन सिंह फिर घर पर आ कर बाहर सो गया सुबह तीन बजे के लगभग राजा ने उसे सोये अवस्था मे गोली मार दी और वह फरार हो गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक राजन सिंह के मौत हो चुकी थी.
वही इस घटना की सुचना पर गोलमुरी पुलिस ने तप्तरता से कार्यवाई करते हुए आरोपी को पकङ लिया
इधर पोस्टमार्टम के बाद मृतक के आवास जब शव पहुँचा तो लोगो को रहा नही गया मुआवजा और आरोपी को कङी सजा दिलाने की मांग को लेकर आर डी टाटा गोलचक्कर के पास साकची टेल्को सङक को जाम कर दिय गोलमुऱी थाना प्रभारी के अश्वासन के बाद जाम हटा,
इस संर्दभ में गोलमुरी थाना प्रभापी मोम्महद नेहालुद्दीन ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक को हिरासत मे ले लिया गया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया ।
Comments are closed.