जमशेदपुर। साकची न्यू बाराद्वारी के देवनगर स्थित सुभाष आश्रम के लोगों ने आश्रम में रहने वाले हरि महतो एवं उसका भाई शिबू महतो के द्वारा किये जा रहे अवैध शराब का धंधा को अविलंब बंद कराने की मांग को लेकर एसएसपी एवं सिटी एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हरि एवं शिबू पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाये है। इन दोनों भाईयों पर किसी के भी घर में घुसकर महिलाओं के साथ जबरन शरीरिक संबंध बनाने का आरोप भी लगाया गया है। आश्रम के लोगों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सिटी एसपी एवं सीतारामडेरा थाना प्रभारी को सौंपकर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
Comments are closed.