संवाददाता,जमशेदपुर,16 अक्टुबर
सूर्या उपासना का महान पर्व छठ को लेकर जमशेदपुर एसडीओ प्रेम रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक एसडीओ कार्यालय में गुरूवार को संपन्न हुई। इस बैठक में केन्द्रीय शांति समिति, जुस्को, डीएसपी, मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी आदि शामिल थे। बैठक में एसडीओ प्रेम रंजन ने बताया कि शहर में छोटे बड़े मिलाकर 42 छठ घाट है। सभी छठ घाटों पर बिजली की उचित व्यवस्था करने का आदेश भी एसडीओ ने दिया है। डेंजर जोन वाले घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था रहेगी। मानगो चैक, आदित्यपुर पुल और स्टेशन चैक पर अग्निशमन वाहन और एंबुलेंस तैनात रहेंगे। डेंजर जोन घाट के पास भी एंबुलेंस रहेगा। घाट आने जाने वाले मार्ग के किनारे विभिन्न संस्थाओं द्वारा शिविर लगाने की छूट दी जायेगी। एसडीओ ने जुस्को, मानगो अक्षेस और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को समय से छठ घाटों और मार्गो की सफाई करने का विशेष निर्देश दिया है।
Comments are closed.