सुदेश कुमार,सरायकेला-खरसांवा,11 अक्टूबर
सरायकेला-खरसांवा जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के चाण्डिल डैम में गुरुवार को छालांग लगाकर आत्महत्या करने वाले देवघर के बैद्यनाथपुर जोसागड़ी निवासी सुरज कुमार सिंह का शव तीन दिन बाद आज गोताखोरो के मदद से निकाल लिया गया ।फिलहाह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर एम जी एम भेज दिया हैं, घटना स्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार, थाना प्रभारी राजीव कुमार के अवाले मृतक के परिजन आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि बिते गुरुवार की दोपहर करीव एक बजे चांडिल डैम के उपर से देवघर के जोसागड़ी बैद्यनाथपुर निवासी 25 वर्षीय सुरज कुमार सिंह ने छालाग लगा ली थी। आत्म हत्या के घटना की खबर पाकर चांडिल पुलिस, चांडिल डैम नौका बिहार के समिति सदस्य व आसपास के ग्रामीणो ने डूबे युवक को ढुढँने पहुँचे। पुलिस घंटो भर शव निकलनी की आस में बैठे रहे लेकिन शव का कुछ पाता नही चला। डैम कुदने के बाद वहाँ रखे कपङो के पॉकेट से आधार कार्ड व ड्राईबिंग लाइसेंस बरामद किया गयाथा ।उसी के अनुसार पता चला था कि वह देवघर का सुरज सिंह के रुप में पहचान की गई थी।