नदी में कुदी लङकी का शव बरामद,गुरुवार को खरखाई पुल से नदी में छलांग लगाई

154

 

सचिन मिश्रा.सरायकेला-खरसांवा

सरायकेला-खरसांवा जिला के आदित्यपुर स्थित खरकई पूल से छलांग लगा आत्महत्या करने वाली २४ वर्षीय युवती अंजलि गुप्ता का शव बरामद कर लिया गया है  ।आदित्यपुर स्थित खरकई पूल से गुरूवार की दोपहर छलांग लगा आत्महत्या करने वाली २४ वर्षीय युवती अंजलि गुप्ता का शव आदित्यपुर के सालडीह नदी घाट के किनारे से शुक्रवार की सुबह बरामद किया शव को सबसे पहले नदी घाट पर आये कुछ स्थानीय लोगो ने देखा बाद में जिसके बाद से पुरे सालडीह क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी और लोगो की भीड़ शव को देखने उमड़ पड़ी ।स्थानिय लोगो ने इसकी जानकारी युवती के परिजनों को दी । जिसके बाद युवती के परिजन भी भागे भागे नदी घाट पर आये और शव को पहचान की ।

वही दुसरी ओर इस बात से अनजान आदित्यपुर पुलिस ने सिविल डिफेन्स के टीम की मदद से गोताखोरों द्वारा खरकई पूल के नीचे शव की तलाश में जुटी थी । गुरुवार को जहाँ युवती ने छलांग लगाई  थी ।

जब की युवती का शव  सालडीह नदी घाट के किनारे बहकर आ चूका था वही पुलिस को शव मिलने की जानकारी होने के बाद भी युवती का शव काफी देर तक नदी घाट के किनारे पड़ा रहा ।बाद में आदित्यपुर पुलिस पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया।

गौरतलब है की गुरुवार को मानगो की टीर्चल कॉलोनी की रहने वाली अंजली गुप्ता ने खरखाई पुल से कुद गई थी ।काफी खोजबीन के बाद भी  युवती का शव बरामद नही  किया जा सका था।बताया जा रहा है युवती ने यह कदम प्रेम –प्रसंग के कारण उठाया था।

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More