रवि कुमार झा,जमशेदपुर,28 मार्च
जमशेदपुर के बर्मामाईस थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी के बहाने यौन शौषण करने का मामला प्रकाश मे आया है इस मामले को लेकर पिङीता के परिवार वालो ने शहर के सीटी एसपी कार्तिक एस को एक लिखीत शिकायत दर्ज कराई गई हैं.इस संबध मे पिङीता ने बताया कि वह जमशेदपुर के बर्मामईंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी के हरिजन बस्ती में रहती है सात साल से पिङीता का प्रेम संबध कैरेज कॉलोनी फुठबॉल के रहनेवाले सिघु राय से था।इस दौरान शादी के झाँसा के दौरान यौन शोषण का कई बार किया।इस दौरान जब उससे से शादी की बात की जाती थी वह टाल देता था।बहुत बोलने पर उसकी माँ कंलन्दी देवी शादी करने को तैयार हुई तो तो उसके बाद वह अपने पिता को सिधु राय के घर उसकी माँ से भेट करने पहुंचे वहाँ उसकी माँ ने देहेज के रुप में साढे दो लाख रुपया की मांग की ।मेरे पिताजी उतना देहेज देने में असमर्थता जताई मेरे पिता ने घर में आकर सारी वस्तुस्थिती की जानकारी दी मैने सारी बाते सिघु राय को बताया वह घर आकर कहा कि मां मान गई है और फिर मेरे घर आने जाने लगा ।लेकिन शादी नही की कई दिनो को बाद शादी का दबाब देने के बाद गायत्री मंदिर मे जाकर शादी कर ली लेकिन अब वह घर ले जाने से इंकार कर रहा है
सीटी एस पी कार्तिक एस से मिलने पिङीता और उसके परिजन के साथ साथ हरिजन बस्ती के मुखीया राजु भी मौजुद थे ।
Comments are closed.