JAMSHEDPUR
पोटका प्रखण्ड के हाड़तोपा पंचायत अंतर्गत मुर्गाघटू चौक में झारखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के द्वारा निजी कंपनियों में 75% आरक्षण देने की खुशी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू,मुखिया बिलटू हांसदा, विद्या सागर दास दूर्गा हांसदा,जालिम मारडी के नेतृत्व में लड्डू का वितरण किया गया । मौके पर महाबीर मुर्मू ने कहा कि हेमंत सरकार ने निजी कम्पनियों में 75% का आरक्षण दिया यह काफ़ी सराहनीय कदम है । झारखण्ड बनने के बाद बीजेपी ने 16 साल तक राज किया लेकिन अब तक झारखंडियों के हित में काम नहीं किया बल्कि यहां के खनिज संपदा को दोहन करने का काम किया और झरखंड़ियों का शोषण किया ।अब धरतीपुत्र माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के साहसिक कदम है जो यहां के आदीवासी मूलवासी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलेगा और यहां के लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा । निजी कंपनियां इसको नहीं मानती है तो दंड का प्रावधान है । मौके पर समीर दास, बलराम दास, दोरो टुडु बिमल महतो,राहुल सोरेन, दिनेश सोरेन, दूखु मुर्मू, जोगेंद्र बेसरा , डोमन सोरेन आदि उपस्थित थे
Comments are closed.