JAMSHEDPUR -वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप 2021 स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित, चयनित बच्चे साक्षात्कार में होंगे शामिल

69
AD POST

 शहीद के पैतृक पंचायत चिंगड़ा के 14 गांवो से मैट्रिक पास करने वाले बच्चे निश्चय फाउंडेशन के द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट में हुए शामिल
सुदूर गांवों में नेटवर्क, बिजली और स्मार्टफोन की घोर समस्या, फिर भी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने का बच्चों में दिखा उत्साह

जमशेदपुर : सुदूर गांवो की तस्वीर बदलने में बेहतर शिक्षा की महती भूमिका है, लेकिन सुदूर गांवो के बच्चे बामुश्किल मैट्रिक-इंटर तक की पढ़ाई भी पूरी कर पाते है। गरीबी, संसाधन, सकारात्मकता व मार्गदर्शन की कमी के कारण आगे की राह आसान नहीं होती। देश के लिए लड़ते हुए जून 2020 में शहादत देने वाले वीर शहीद गणेश हांसदा की अमर यादों से ग्रामीण युवाओं को लगातार प्रेरित करने हेतु सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के द्वारा शुरू किए गए वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप से बच्चों में शिक्षा को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

रविवार को तीन चरणों मे आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में बहरागोड़ा के चिंगड़ा पंचायत के 14 गांवो से मैट्रिक पास करनेवाले 23 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों व अभिभावकों ने बताया कि फ़ेलोशिप के आवेदन के बाद वह सभी बड़े ही बेसब्री से परीक्षा का इंतज़ार कर रहे थे। वही सुदूर गांव में रहने वाले लोगों, बच्चों व अभिभावकों के लिए घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा भी बड़े ही कौतूहल का विषय था। इसके लिए बच्चों को पिछले कुछ दिनों से मोबाइल का इस्तेमाल करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा था। सुबह 11 से 12 बजे बच्चों ने गूगल फॉर्म आधारित प्रश्न पत्र से विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी की परीक्षा दी। वही दोपहर 1 से 2 बजे तक गणित, सामान्य ज्ञान एवं इंटेलिजेंस टेस्ट दिया। वही परीक्षा के तीसरे चरण में बच्चों ने दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक रियल टाइम पर बच्चों के मोबाइल पर लगातार पहुंच रहे प्रश्नों का जबाब देकर लिखित परीक्षा दी। जिसके माध्यम से बच्चों के सोचने समझने की प्रक्रिया, उनके सपने, संकल्प, कल्पनाशीलता एवं मनोविज्ञान को समझने की कोशिश की गई।

AD POST

परीक्षा के सभी चरणों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया था, जिससे गांव में रहने वाले सुविधवंचित ग्रामीण बच्चों की क्षमता का विकास हो, सीमित संसाधनों में भी पढ़ाई में तकनीकी प्रयोग एवं संबंधित सकारात्मक नज़रिए का विकास हो। और आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं की बाधा का सामना करने का अभ्यास हो। परीक्षा के दौरान समुदाय का बेहतर जुड़ाव देखा गया, परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं थे, उन्हें पड़ोसियों एवं गांव के बड़े युवाओं का सहयोग मिला। दिन भर चले स्क्रीनिंग टेस्ट की प्रक्रिया से सफलतापूर्ण गुजरने वाली भण्डारशोल गांव की शिवानी ने बताया की “हमारे लिए ऑनलाइन टेस्ट का पहला अनुभव था, हमें पहले काफी डर लग रहा था, लेकिन हमें इसके लिए जिस तरह से सहायता की गई, हमें तैयारी कराई गई, उससे काफ़ी आसानी हुई।” पुटूलियाशोल के जयदीप ने बताया कि “हमारे गांव में नेटवर्क की हमेशा समस्या रहती है, लेकिन आते जाते नेटवर्क के बीच भी हम चुनौतियों का सामना करते हुए, हिम्मत नहीं हारते हुए, टेस्ट पुरा किया, यह बहुत अच्छा लगा। हमारे गांवो में भी अच्छा नेटवर्क रहना चाहिए, तब ही डिजिटल भारत का सपना साकार हो पायेगा।”

फ़ेलोशिप परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र शिक्षिका पूजा कुमारी, प्रियंका ठाकुर, अधिवक्ता राजीव कुमार, पॉलिसी रिसर्चर अक्षिता शर्मा, नर्स प्रितुस्मिता सोरेन एवं अन्य ने तैयार किया। वही परिकल्पना, प्रशिक्षण समेत तकनीकी ढांचागत कार्य निश्चय फाउंडेशन के तरुण कुमार व संतोष शर्मा का रहा। स्क्रीनिंग टेस्ट में चुने गए 10 बच्चे अगले हफ्ते साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे, जिनमें से 5 बच्चों को अंततः फ़ेलोशिप के माध्यम से स्नातक तक के शैक्षणिक सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु चुना जाएगा। फ़ेलोशिप के पहले वर्ष 2020 में चयनित 5 बच्चों समेत कुल 8 बच्चे वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप के माध्यम से पढ़ाई कर रहे है। समाज के कोई भी इच्छुक व्यक्ति या संगठन गर्वान्वित करने वाले अभियान से जुड़कर ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई में सामाजिक भागीदारी निभा सकते है।

ऑनलाइन परीक्षा में प्रयुक्त ऑनलाइन प्रश्न पत्र :

1. https://forms.gle/X3MMQXHkWbUxYzn39
2. https://forms.gle/QBQavHvrkZaffFPQA

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More