JAMSHEDPUR -मानगो पृथ्वी पार्क की शुद्धता और सुंदरता पर लगा नशेड़ियो का ग्रहण; उचित रखरखाव के अभाव एक खुबसूरत पार्क बन रहा है जंगल
JAMSHEDPUR
भारतीय जनतंत्र मोर्चा मानगो मंडल के द्वार पृथ्वी पर्यावरण उद्यान में वृक्षारोपण सह स्वच्छता जन जागरण अभियान चलाया गया । इस दौरान भाजमो नेताओं ने पाया की पृथ्वी पर्यावरण उद्यान कि स्तिथि काफी खराब हो गई है, पार्क में ना लाइट का व्यवस्था है , ना शौचालय की, साफ-सफाई , योग कार्यशाला सहित सुरक्षा की भी कोई प्र्यापत व्यवस्था नहीं है । एसी परिस्थिति में पृथ्वी पर्यावरण उद्यान नशा का केंद्र बनते जा रहा है । क्षेत्र के पूर्व विधायक सरयू राय नें मानगो को तीन बड़े और खुबसूरत पार्कों की सौगात दी थी लेकिन मानगो नगर निगम और वन विभाग की लापरवाही के कारण यहां की खूबसूरती और शुद्धता पर ग्रहण लग गया है ।
इस अवस्था को जल्द दूर नहीं किया गया तो भारतीय जनतंत्र मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी । इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, महामंत्री प्रमोद सिंह मल्लु, युवा मोर्चा जिला उपाध्याक्ष संतोष भगत, जीतू पाण्डे, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रमेश ,विष्णु सिन्हा , पंकज गुप्ता, नीरज कुमार ,एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Comments are closed.