JAMSHEDPURमानगो में बढ़ते मच्छर के प्रकोप को कम करने के लिए भाजपा नेता विकास सिंह ने अपने द्वारा मानगों के लोगों के लिए फागिंग मशीन की व्यवस्था की है भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि बारिश के कारण हो रहे जलजमाव के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है आए दिन अखबार में डेंगू और मलेरिया की बीमारी बढ़ने की खबर प्रकाशित हो रही है मानगो नगर निगम के द्वारा आंशिक रूप से फोगिंग का काम किया जाता है क्षेत्र बड़ा होने के कारण सभी जगह मानगो नगर निगम के कर्मचारी धुंआ का छिड़काव नहीं कर पाते हैं साथ ही फ्लैट, सोसाइटी स्लम बस्ती हमेशा फागिंग के काम से अछूता रहता है ऐसे में भाजपा नेता विकास सिंह ने मोबाइल नंबर जारी करते हुए लोगों से कहा है कि जिसे भी मच्छर भगाने के लिए रसायन युक्त धुआं का छिड़काव करना होगा तो वह संपर्क करें संपर्क सूत्र भी उन्होंने दिया है और कहा है कि यथासंभव प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द छिड़काव हो जाए । मानगों के किसी भी मोहल्ले, फ्लैट, सोसाइटी एवं स्लम बस्ती में मच्छर भगाने के लिए फागिंग की आवश्यकता हो तो नीचे लिखे मोबाइल नंबर में संपर्क 9334141644 ,9204696402 कर सकते हैं ।
Comments are closed.