जमशेदपुर बिरसानगर थाना के SI रवि रंजन पर दुष्कर्म का आरोप पुलिस ने सही पाया है. शनिवार को पूरे मामले की जांच करने सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता पूरी टीम के साथ बहरागोड़ा के पाटपुर स्थित पीड़िता के घर गए थे. जहां पुलिस ने पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की. वहीं पुलिस ने पीड़िता द्वारा बताए गए घटनास्थल में भी जाकर जांच की है. पीड़िता के परिजनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि मामले की जानकारी पीड़िता के परिजनों को भी थी.
रवि उसके घर भी आया जाया करता था. इतना ही नहीं रवि नवंबर माह में पीड़िता की बहन की शादी में भी गया था. इधर मामले की जांच करते हुए डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता ने मामले को सही पाया और आरोपी रवि रंजन के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश समेत कई निर्देश भी दिया है
Comments are closed.