JAMSHEDPUR-बिरसानगर पीएम आवास के निर्माण की धीमी गति का आरोप वर्तमान सरकार पर लगाकर स्वयं अपनी नाकामी का प्रदर्शन कर रहे हैं ” रघुबर दास” :- राजेश कुमार झा
JAMSHEDPUR
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास नें पीछले दिनों बिरसानगर एवं बागुनहातू में पीएम आवास के निर्माण की गति धीमी होने पर वर्तमान झारखंड सरकार को जिम्मेवार ठहराया था । भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला मंत्री राजेश कुमार झा नें रघुबर दास पर हमला बोलते हुए कहा कि लगता है श्री दास इतने वर्षो तक चीरनिंद्रा में सो रहे थे जब सत्ता चली गई तब उन्हें पीएम आवास के निर्माण कि चिंता सताने लगी । उन्होनें पीएम आवास स्थल भ्रमण कर स्वयं के कार्यकाल की नाकामी का प्रदर्शन किया है। बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य वर्ष 2017 में प्रारंभ हुआ था और उस वक्त मुख्यमंत्री रघुबर दास स्वयं थे और स्थानीय विधायक भी थे। पीएम आवास के निर्माण के लिए बिरसानगर के पूर्व से बसें सैकड़ों घरों को ताश की तिंको की भांती उजाड़ दिया गया था । जिन्होंने घर तोड़े जाने का विरोध किया उनपर पुलिसिया कारवाई हुई और जेल जाना पड़ा । वर्ष 2017 से लेकर 2019 तक रघुबर दास की पूर्ण बहुमत की सरकार रहने के बावजूद निर्माण कार्य में कोई तेजी नहीं दिखी ।
अब श्री दास का यह कहना की वर्तमान सरकार पीएम आवास के निर्माण के प्रति उदासीन है यह उनके निकम्मेपन को दर्शाता है । । कोरोना काल में जहाँ सभी तरह के निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं, सारे सरकारी कार्यों में ब्रेक लगा है उस वक्त केवल जमशेदपुर के बिरसानगर में ही पीएम आवास में कैसे सुचारु रूप से निर्माण किया जा सकता था । उन्हें दुसरे पर आरोप लगाने से पूर्व स्वयं के कार्यो की विवेचना अवश्य करनी चाहिए और एक बार अपने गिरेबान में भी झांक कर देखना चाहिए।
Comments are closed.