JAMSHEDPUR-भाजमो उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता जैसेन होरो से मिले ; क्षेत्र में अनियमित और गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत की
JAMSHEDPUR
भाजमो उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल नें पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलकर क्षेत्र की पेयजल समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा । श्री सिंह नें उलीडीह के रिपिट कालोनी , हिलव्यु कालोनी, हिल विहार, आनंद विहार कालोनी सहित अन्य स्थानों में अनियमित जलापूर्ति एवं उलीडीह शिव मंदिर लाइन सहीत हिलव्यु कालोनी के कई अन्य इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत पेयजल अभियंता से की । कार्यपालक अभियंता नें मंडल के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया जल्द से जल्द पेयजल की समस्याओं को दूर किया जाएगा और क्षेत्र में स्वच्छ एवं नियमित जलापूर्ती सुनिश्चित की जाएगी । इस दौरान मंडल महामंत्री प्रेस सक्सेना, सुनीता सिंह, आशीष तिवारी सहीत अन्य उपस्थित थे ।
Comments are closed.