JAMSHEDPUR
भारतीय जनतंत्र मोर्चा द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन विस्तार किया जाएगा । इस आशय की एक बैठक आज जिला कार्यालय साकची में जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता पोटका विधानसभा प्रभारी प्रभु राम मुंडा नें की। बैठक में यथाशीघ्र पोटका विधानसभा अंतर्गत आने वाले मंडल पोटका, कोवाली, आसानबनी, बागबेड़ा, सुंदरनगर एवं घाघिडिह में संगठन के विस्तार करने और पंचायत वार समिति निर्माण करने पर विचार विमर्श किया गया । साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की सभी आवश्यकताओं को पुरा करने एवं जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करने कि बात कही गई । बैठक में किसान मोर्चा के महामंत्री कुमार,उपाध्यक्ष प्रेमज्योती गुप्ता उपस्थित थे।जिला मंत्री राजेश कुमार झा भी उपस्थित हुए।
Comments are closed.