JAMSHEDPUR-भाजपा ने मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120 वीं जयंती, शामिल हुए पूर्व सीएम रघुवर दास।

528

जमशेदपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 120 वीं जयंती को भाजपा जमशेदपुर महानगर ने पूरे श्रद्धाभाव से मनाया। मंगलवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो मुख्यरूप से शामिल हुए। उपस्थित नेताओं ने डॉ मुखर्जी के छविचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर अमर रहे’, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है’ एवं ‘भारत माता की जय, के नारे से कार्यालय परिसर गुंजायमान रखा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सीएम रघुवर दास ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि भारत माता की कोख से अनेकों महापुरुष ने जन्म लिया, जिनमें डॉ मुखर्जी भी एक थे। उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा को अपनाते हुए भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल बनी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जनसंघ की स्थापना करने के पीछे सोच थी कि देश में ऐसा राजनीतिक दल हो जो राष्ट्र निर्माण का अंग बने, राष्ट्र निर्माण का साधन बने। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के शिल्पी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच आत्मनिर्भर भारत की थी। छोटे से कार्यकाल में डॉ. मुखर्जी ने भावी भारत के औद्योगिक निर्माण की दिशा में जो बुनियाद रखी उसके परिणामस्वरूप औद्योगिक विकास के क्षेत्र में देश ने कई प्रतिमान स्थापित किए। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना, भिलाई प्लांट, सिंदरी फर्टिलाइजर एवं डीवीसी जैसे उधोग डॉ मुखर्जी की दूरदर्शी सोच के परिणाम हैं। श्री दास ने कहा कि डॉ मुखर्जी आजाद भारत के उन नेताओं में से एक रहे, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर करोड़ों भाजपा कार्यकर्ता देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव तत्पर हैं।

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की अखंडता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया। डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके बताए मार्ग पर चलें, विचार के साथ जुड़ें और विचार को आगे बढ़ाने का काम करें।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक मेनका सरदार ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंच संचालन जिला महामंत्री राकेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अनिल मोदी ने किया।

विभिन्न मंडलों ने मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती: भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी 28 मंडलों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती को श्रद्धापुर्वक मनाया गया। विभिन्न भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी की स्मृति में पौधरोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। मंडल के शक्ति केंद्रों पर भी कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई।

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, कल्याणी शरण, मनोज कुमार सिंह, दिनेश कुमार, राजेश कुमार शुक्ल, राजन सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, बारी मुर्मू, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, महामंत्री अनिल मोदी, राकेश सिंह, जिला मंत्री पुष्पा तिर्की, जितेंद्र राय, मंजीत सिंह, नीलू मछुआ, कोषाध्यक्ष राजीव सिंह, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, आईटी सेल प्रभारी नारायण पोद्दार, कौस्तव रॉय, मणि मोहंती, सोशल मीडिया प्रभारी बिनोद कुमार सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति अधिकारी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद निसार, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कालिंदी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष बीनानंद सिरका, रमेश नाग, रमेश बास्के, दिलीप पासवान, उपेंद्र गिरी, काजू शांडिल, गणेश मुंडा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More