संवाददाता,जमशेदपुर,10सितंबर।
बागबेडा पुलिस ने यात्री बन कर टेम्पो चालको को लूटने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गोविन्दपुर निवासी अभय कुमार सिंह,अविनाश कुमार सिंह उर्फ गिरधारी,प्रवीण दास उर्फ बॉडीगार्ड और परसूडीह साई रोड निवासी संजय गोप को गिरफ्तार किया गया है। अभय कुमार सिंह इस गिरोह का सरगना हैं वे लोग यात्री बन कर टेम्पो चालको से रुपये, मोबाईल फोन सहित अन्य समान लूट लेते थे। उनके पास से लूट का एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। उनके खिलाफ गाढाबासा निवासी टेम्पो चालक जटाशंकर पांडेय के बयान पर बागबेडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन लोगों ने जटाशंकर को 19 अगस्त को ग्राहक बन कर गोविन्दपुर ले जाकर आंख में मीरचा पाउडर डाल कर मोबाईल फोन और ढाई सौ रुपये लूट लिया था।
पेशेवर मोबाईल चोर गिरफ्तार
वही सिटी एस पी ने बताया कि बिस्टूपुर पुलिस ने पेशेवर मोबाईल चोर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। वह कदमा दिदंली इनक्लेब का रहने वाला है। उसके पास से चोरी का मोबाईल फोन बरामद किया है। उन्होने बताया कि फिलहाल पुलिस इस मामले में पुछताछ कर रही है .।
नौकरी के नाम पर ढगी करने वाला हुआ गिरफ्तार
बिस्टूपुर पुलिस ने नौकरी लगाने का झासा देकर लोगों से दस लाख रुपये की ढगी करने वाले सुदीप सील को गिरफ्तार किया हैं वह घाटशिला लालडीह का रहने वाला हैं सिटी एसपी कार्तिक एस ने बताया कि सुदीप सील 2012 से कार्यालय खोल कर दस लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर ढगी कर रहा है। वह अपने षिकार से रुपये ले कर अपने कार्यालय का चक्कर लगवाता था। दबाव पडने पर चेक देता था जो हर बार बांउस हो जाता था।
Comments are closed.