JAMSHEDPUR
बारीडीह मंडल के बागुनगर शिव मंदिर में माननीय विघायक सरयू राय पुजा अर्चना कर क्षेत्र के विकास और कोरोना काल में जनता के मंगल कामना के लिए प्रार्थना किए। साथ ही सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय समिति, बुथ कमेटी और मंडल को सुदृढ़ कर समस्याओं के निराकरण पर विस्तार से चर्चा किए और आगे का दिशानिर्देश दिए। मंडल अध्यक्ष विजय नारायण के अध्यक्षता मे सम्पन्न इस बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री राम नारायण शर्मा जी, पूर्वी विधानसभा संयोजक श्री अजय सिन्हा जी जिला उपाध्यक्षा वन्दना नामता, जिला कोषाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी धर्मेंद्र जी, अल्पसंख्यक जातिय जिलाध्यक्ष भागवत मुखर्जी बारीडीह मंडल के पदाधिकारी मृत्युंजय पांडे, गौतम धर, राकेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, श्यामु लोहरा, टि राज कुमार, रुपेष राय, दिपक कुमार युवा पदाधिकारियों में पुनित श्रीवास्तव, बलकार जी, भुपेश जी, महिला संगठन की पुतुल जी मिट्ठू सरकार और बहुत ही सक्रिय स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Comments are closed.