JAMSHEDPUR -दाने दाने को मोहताज अजय पातर का अब सरकारी अस्पताल में होगा बेहतर ईलाज, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी जी ने किया पहल।

JAMSHEDPUR

बहारगोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्रह्मानकुंडी गांव निवासी अजय पातर का पेट मे घाव के चलते कोई बर्षो से वो निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान उन्होंने अपना जमीन आभूषण सब कुछ बेच दिया था। इसके बाद भी उनका तबियत ठीक नही हो पा रहा था। इसको लेकर जब अखबार के माध्यम से ये खबर मिला तो नम्या फाउंडेशन के युवा साथी जयदीप आईच एबं पूर्णेन्दु पात्र ने इस परिवार की मदद करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री सहित पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को ट्वीट करते हुए इस परिवार की मदद करने के लिए आग्रह किया।
मामले को देखते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार से बात करके अजय पातर जी का ईलाज करवाने का आग्रह किए।
इसके बाद कल देर रात अजय पातर को सरकारी एम्बुलेंस के सहयोग से जमशेदपुर स्थित एमजीएम हस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जिससे कि उनका बेहतर ईलाज हो सके।
इस त्वरित पहल के लिए परिजनों के द्वारा पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एबं नम्या फाउंडेशन के पूर्णेन्दु पात्र,जयदीप आईच के प्रति आभार प्रकट किया गया।
Comments are closed.