जमशेदपुर
सोनारी में आनंद मार्ग की ओर से औषधीय सीता अशोक पौधा का वितरण सोनारी कबीर मंदिर के पास कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहनकर सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए
निशुल्क औषधीय सीता अशोक पौधा का वितरण
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से लोगों के बीच प्राकृतिक में जो प्राकृतिक असंतुलन बना हुआ है उसी के कारण आज पृथ्वी असंतुलित है इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण पर्यावरण की कमी
प्राकृतिक के इसी
कमी को पूरा करने के लिए आनंद मार्ग की ओर से एक छोटा सा प्रयास निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम 5 जुलाई को किया जाए गा, पौधा को सही रोपण करने एवं उसके रक्षा का संकल्प भी दिलाया जाता है
Comments are closed.