JAMSHEDPUR -मानगो युथ क्लब के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित हुए भाजपा के वरीय नेतागण।
विशेष रूप से उपस्थित थे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी।
JAMSHEDPUR डिमना लेक किनारे मानगो युथ क्लब के युवा साथियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे युवा साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
हर रोज देश दुनिया में किसी ना किसी कारण से काफी पेड़ पौधों की कटाई हो रही है वैसे में हमें यह संकल्प लेना चाहिए जितना हो सके पेड़ की कटाई को रोकना है साथ ही साथ वृक्षारोपण करने की जो मानसा है उस को बरकरार रखना है। कुणाल षाड़ंगी जी ने युवा साथियों को आगे इसी तरह से प्रकृति के बच बचाव हेतु वृक्षारोपण के कार्यक्रम जारी रखने को कहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे ओबीसी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, महानगर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष राज मिश्रा संजीत शर्मा , मॉंटी अग्रवाल, सनी संघी, विजय ओझा, शुभम राज, सैलेश पांडेय, विशाल मुखर्जी।
Comments are closed.