जमशेदपुर
आनंद मार्ग के पर्यावरण सप्ताह के पांचवा दिन 30 जून तक लगभग 1,000 निशुल्क पौधा वितरण किया गया
सोनारी कबीर मंदिर के पास कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहनकर सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए
निशुल्क पौधा वितरण कर लोगों को सुनील आनंद ने बताया कि
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से लोगों के बीच साल सागवान , गमार ,अकाशीया ,आम ,कटहल जामुन , आंवला तथा शहर के लोगों के बीच अन्य तरह के भी औषधीय पौधे छोटे गमले के पौधे से लेकर फलदार ,औषधीय एवं फॉरेस्ट प्लांट तक वितरित किया जा रहा है प्रत्येक व्यक्ति को इच्छा अनुसार 30 से भी ज्यादा पौधा दिया जा गया बड़े और लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधा लगाएं
पौधे के विशेषता को बताते हुए उन्होंने कहा एक तैयार पेड़ 108 किलोग्राम तक प्रदूषित गैस के छोटे कण एवं दूषित हवा को सोखता है*
प्रत्येक वर्ष एक पेड़ एक सौ(100) किलोग्राम तक ऑक्सीजन देता है और प्रत्येक व्यक्ति को 1 वर्ष में लगभग 740 किलोग्राम ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है
एक पेड़ साल भर में 22 किलोग्राम तक कार्बन डाइऑक्साइड सोख्ता है एक तैयार पेड़ तापमान को 1 डिग्री से 5 डिग्री तक कम करता है
एक बड़ा तैयार पेड़ साल भर में 3,700 लीटर तक बारिश करवाने में मदद करता है एवं एक तैयार पेड़ 3,500 लीटर पानी को जमीन तक पहुंचा कर ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाता है
प्राकृतिक के इसी
कमी को पूरा करने के लिए आनंद मार्ग की ओर से एक छोटा सा प्रयास 7 दिवसीय निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम 26 जून से 2 जुलाई तक चलाकर प्राकृतिक कल्याण के लिए किया जा रहा है
निशुल्क पौधा वितरण आनंद मार्ग का “एक पेड़ कई जिंदगी” कार्यक्रम के तहत
निशुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है
कल पर्यावरण सप्ताह के छठवां दिन 1 जुलाई को सोनारी कबीर मंदिर के पास सुबह 7 बजे से 10 बजे तक में किया जाएग
Comments are closed.