JAMSHEDPUR -बालिगुमा के बागान एरिया में स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को जानकारी दी

107
AD POST

JAMSHEDPUR

AD POST

बालिगुमा के बागान एरिया में स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बिजली की अस्त-व्यस्त व्यवस्था से अवगत कराया। लोगों ने विकास सिंह को बताया कि कई वर्षों से हम लोगों बांस के खंभे से बिजली का कनेक्शन लेकर अपना काम चला रहे हैं कल के पीपला वाली घटना से लोग भयभीत हो गए हैं बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पीपला में घटी घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।रात भर लोग डर के साए में नहीं सोए, स्थानीय लोगों ने बताया कि या तो हम लोगों का सीमेंट का पोल लगवा दीजिए या फिर बिजली विभाग में आवेदन देकर हमारा कनेक्शन कटवा दीजिए । कल की घटना ने हम लोगों को झकझोर दिया है वैसे ही घटना हमारे इलाके में ना हो इसलिए अविलंब बांस के खंभे हटवा कर सीमेंट के पोल पर तार लगवाने का काम करवाया जाए। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार को दूरभाष में दिया एवं तस्वीर खींच कर उन्हें प्रमाण भी दिया, भाजपा नेता विकास सिंह ने कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार को बताया कि अभिलंब सीमेंट का पोल खड़ा करवा दीजिए अन्यथा कोई बड़ा घटना ना घटे या इन सभी का कनेक्शन कटवा दीजिए लोग अंधेरे में रहने को तैयार है पर लोगो को मरना मंजूर नहीं है कार्यपालक अभियंता ने भाजपा नेता विकास सिंह को भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा । भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोगों के द्वारा कनेक्शन कटवाने का आवेदन विभाग को जल्द दिया जाएगा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह ,नंदू प्रसाद, गोपाल यादव, मोहन प्रसाद ,शंकर प्रसाद, विनोद पांडे, अशोक शर्मा, मनीष शर्मा ,राजकुमार, मिंटू कुमार गुप्तेश्वर प्रसाद, असित गोराई, किशोर भुइंया, राहुल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More