JAMSHEDPUR
ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया हिंदी तिथि के अनुसार और अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार 13 जून 2021 को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 481वी जयंती साकची पुराने कोर्ट से मैरीन ड्राइव तरफ जाने वाले महाराणा प्रताप चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए मनाई गई।जिस प्रकार वो अपनी वीरता एवं दृढ़ प्रण के कारण कई बार मुगलो को हराये,और कई वर्षों तक मुगलो से लड़ते हुए अमर हुए नमन करते हुऐ याद किया गया। इस अवसर पर झारखंड क्षत्रिय संघ महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष कविता परमार ,भारतीय जनतंत्र महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू सिंह , सरयू राय के विधायक प्रतिनिधि(जन-सुविधा) हरेराम सिंह ,भाजमो साकची(प.)के मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह,भाजयुमो के जिला मंत्री राजन सिंह ”राजपूत” एवं क्षत्रिय समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.