JAMSHEDPUR -मानगो नगर निगम- कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई कार्यों का लिया जायजा,
JAMSHEDPUR
मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय द्वारा आज नगर निगम क्षेत्र में होने वाले दैनिक साफ सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं सफाई कार्यो का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर जमा कचरा को देखकर नाराजगी जताते हुए हुए नगर प्रबंधक, सफाई कर्मी एवं सफाई संवेदक को फटकार लगाते हुए तत्काल कचरा उठवाने का निर्देश दिए । साथ ही पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी को सफाई कार्यों में लगाते हुए निगम क्षेत्र में प्रतिदिन साफ सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। सफाई कार्यो में लापरवाही के कारण कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर प्रबन्धक एवं सफाई संवेदकों को शो कॉज किया गया। उन्होंने सफाई संवेदकों को स्पष्ट किया कि उनके द्वारा साफ सफाई संबंधी कार्यों के देखरेख हेतु प्रतिदिन नगर निगम क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा तथा लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
Comments are closed.