जमशेदपुर।
कदमा भाटिया बस्ती में स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंदिर पथ में पौधारोपण का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस ओबीसी सेल के कोल्हान प्रभारी सह समाजसेवी धर्मेंद्र सोनकर उपस्थित थे. उन्होंने पौधारोपण करने के साथ ही बस्ती के लोगों को ये संकल्प भी दिलाया कि हर कोई ना सिर्फ अपने नाम पर एक पौधा लगायें बल्कि उसकी रक्षा करना भी सुनिश्चित करें. कहा कि धरती में वास्तव में अगर कोई दोस्त है तो वे पेड़-पौधे हैं, जो निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क में हमें ज़िंदा रहने के लिए आक्सीजन प्रदान कर रहें. इस दौरान बस्ती के लोगों ने भी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने का संकल्प लिया. क्लब के प्रमुख प्रकाश बरवा ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस दौरान बस्ती के लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया, जिसका तत्काल समाधान करने का भरोसा दिलाया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए सचिव पिंटू चटर्जी, शिवकुमार, वासु घोष ,प्रकाश शर्मा, राहुल सिन्हा, आदित्य सिंह, शंकर बैरवा ,सौरभ वर्मा, बाबू हलदर, शंभू डे, शेखर बरुआ, संतोष कुमार, विजय कुमार, नकुल प्रसाद, राजकुमार पांडेय, गणेश कुमार ,राजकिशोर ,बंटी भट्टाचार्य, छोटू ,शिकारी ,रोहित ओझा समेत कई अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.