JAMSHEDPUR -एक लाख से भा ज्यादा पौधा बांट चुके है सोनारी के सुनील आनन्द

284
AD POST

जमशेदपुर ,

AD POST

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से “एक पेड़ कई जिंदगी” अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सात दिवसीय निशुल्क पौध वितरण का शुभारंभ 2 जून को किया जो 8 जून तक चलेगा। आज 4 जून वितरण के तीसरे दिन पटमदा ,पोटका के कुछ किसान एवं जमशेदपुर के कुछ संस्थाओं के बीच पौधारोपण के लिए लगभग 450 पौधे वितरित किए गए सात दिवसीय पर्यावरण दिवस पर लगभग 15 सौ पौध वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें आज दूसरे दिन तक ढाई सौ पौध वितरण किया जा चुका है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं छत्तीसगढ़ी समिति के सुदर्शन साहू को 5 जून को पौधारोपण करने के लिए लगभग 50 निशुल्क पौधा आनंद मार्ग के पौधा वितरण कार्यक्रम से दिए गए
जैसे- पीपल, नीम , अमरूद कटहल ,जामुन आवला, सीता अशोक के साथ साथ सागवान, शीशम ,अर्जुन जैसे पौध के अलावे गमला और बागान में लगाने वाला फूलों में रात की रानी ,जावा ,चंपा सहित एक दर्जन तरह के फूल शामिल है। सुनील आनंद ने कहना है कि पृथ्वी के संतुलन को बरकरार रखने में घास का एक तिनका भी कारगर साबित हो सकता है
इसलिए घर के गमले में भी पौधा लगाना बहुत जरूरी है इसी उद्देश्य से छोटे गमले के पौधे से लेकर बड़े पौधे का भी वितरण किया गया
आज पूरी दुनिया में जो ऑक्सीजन की कमी हो रही है इसको पूरा करने में पौधरोपण का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। शहर से सटे पोटका ,पटमदा आदित्यपुर, गम्हरिया जैसे इलाकों से भी लोग आकर निशुल्क पौध ले जा रहे हैं।

कल 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर भी को भी सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक निशुल्क पौधा वितरण किया जाएगा 99 341 69429 संपर्क कर निशुल्क पौधा वितरण की जानकारी लें

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More