JAMSHEDPUR -मानुषमुड़िया पंचायत के सरकारी जमीन पर अबैध तरीके से आवास निर्माण कार्य पर जमशेदपुर पुलिस ने लिया संज्ञान, होगी आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही।
JAMSHEDPUR
विगत कुछ दिनों से बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मानुषमुड़िया पंचायत के पंचायत भवन अधिकृत जमीन पर अवैध तरीके से आवास का निर्माण किया जा रहा है।इस विषय को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कोई बार ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को इस बारे में लिखित शिकायत किया गया लेकिन कोई उचित करवाई नही हुई। इसके बाद गांव के युवा कुमार विदेश के द्वारा इस विषय को ट्वीट करते हुए माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी एबं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी जी से मामले को संज्ञान में लेने के लिए आग्रह किया। इस मामले की अहमियत को देखते हुए कुणाल षाड़ंगी जी के द्वारा झारखंड पुलिस से इस मामले पर उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया।
कुछ मिनटों में ही इस मामले पर जमशेदपुर पुलिस के द्वारा संज्ञान लिया गया और सूचित किया गया कि यथासंभव उचित कार्यवाही की जा रही है।
Comments are closed.