जमशेदपुर अ॰क्षे॓॰स के कार्यालय में विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में मोहरदा जलापूर्ति योजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जेएनएसी एवं जूसको के पदाधिकारी शामिल थे। बैठक मैं मोहरदा जलापूर्ति योजना से संबंधित कई विषयों पर सिलसिलेवार चर्चा हुई । जुस्को की टीम के द्वारा बताया गया की अवैध कनेक्शन बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न कर रही है, जिस पर विशेष पदाधिकारी ने अवैध कनेक्शन लेने वालों के विरुद्ध नियमानुकूल कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। विशेष पदाधिकारी द्वारा जूसको की टीम को अबाध्य जलापूर्ति मुहैया कराने एवं जल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु भी दिशा निर्देश दिए । बैठक में नगर प्रबंधक श्री सोनल सिंह एवं जुुुुुस्को की ओर से पार्थो भट्टाचार्जी एवं प्रशांत मोरखरे शामिल थे।
Comments are closed.