JAMSHEDPUR -रसोई की पहली रोटी गौमाता की कार्यक्रम के लिए पोस्टर का विमोचन
मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की पहल
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की टीम टाटानगर गौशाला जाकर गौ माताओं को रोटी और हलवा खिला कर उनकी सेवा की। साथ ही चैका (रसोई) की पहली रोटी गौमाता की कार्यक्रम के लिए एक पोस्टर का विमोचन कर किया गया। गौमाता में 36 करोड़ देवी देवता बसते हैं और अपने चैका (रसोई) से पहली रोटी गौमाता की ऐसा हमारे शास्त्रों में कहा गया है।
इसी बात को ध्यान मे रखते इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहली रोटी गाय की कार्यक्रम के संयोजक सन्नी संघी ने बताया कि संस्था के महासचिव सुरेश कुमार काँवटिया बहुत साल से गौशाला से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को गौमाता का महत्व मालूम होगा। हम लोग घर घर जाकर लोगों को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए जागरूक करेंगे।
संस्था के गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए लोगों से अनुरोध किया और कहा कि एक साल का 2100 रूपये देने से गौशाला में प्रतिदिन गौमाता को दो रोटी आपकी तरफ से खिलाया जाएगा। इससे अपने घरो में सुख समृद्धि एवं शांति में वृद्धि होगी ऐसा शास्त्रों में कहा गया है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साकची शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी, महासचिव सुरेश कुमार काँवटिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, गौशाला अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, महेश गोयल, सन्नी संघी, समाजसेवी अमित अग्रवाल, सुशील सिंघानिया, रमेश मुनका, शंभूनाथ अग्रवाल, भोलानाथ चैधरी, बजरंग अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, राजकुमार मवंड़िया, गौरव अग्रवाल, आकाश शाह, निर्मल पटवारी, अमित मोदी, विनीत मोदी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.