जमशेदपुर : आंगनवाड़ी की सेविका एवं सहायिकाओं की विभिन्न मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को समाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन को कोरॉना काल में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की ओर से किए जा रहे कार्यों का अनुदान दूसरे लोगों को दिए जाने की शिकायत की। शिकायत सुनने के बाद सिविल सर्जन ने कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के इंचार्ज को बुलाकर टीकाकरण में सहयोग करने के कार्य में संबंधित पंचायतों की आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की सहायता लेने तथा उन्हें ही अनुदान प्रदान करने का निर्देश दिया।
प्रतिनिधिमंडल में
राजकुमार मंडल, सोनू श्रीवास्तव, किसनो हेंब्रोम, कौशल श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
Comments are closed.