JAMSHEDPUR -नाम्या फाउंडेशन द्वारा बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत में सहिया एवं सेविका जैसे कोरोना वॉरियर्स के बीच सैनिटाइजर, N95 मास्क, दस्ताना समेत सुरक्षा किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी मौजूद थे।
कोरोना के इस दौर में देश एवं राज्य की कठिन परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए सभी को एक दूसरे की मदद हेतु आगे आने की जरूरत है। इसे ही मूल मंत्र मानते हुए आज नाम्या फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों द्वारा बहरागोड़ा क्षेत्र के पाथरी पंचायत में सहिया एवं सेविका जैसे कोरोना वॉरियर्स के बीच सैनिटाइजर, N95 मास्क, दस्ताना समेत अनेकों सुरक्षा समान वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं जनता के बीच जागरूकता फैलाने हेतु पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी मुख्य रूप से मौजूद थे।
साथ ही फाउंडेशन द्वारा आगे भी इस प्रकार के समाज को स्वस्थ एवं जागरूक रखने हेतु कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया गया। कुणाल ने कहा कि प्रशासन को सहयोग तहत आने वाले चुनौतीपूर्ण समय के लिए और संभावित तीसरी लहर के लिए इन फ्रंटलाईन कोरोना योद्धाओं को और सुरक्षित रखने हेतु यह पहल जारी रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिंटू पाल, सत्यव्रत पंडा, अंबू घोष, अरुण पैडा, देबू दंडपाट, बापी नायक, कौशिक दंडपाट, हबलू दंडपाट समेत अनेकों समाजसेवी उपस्थित रहे।
Comments are closed.