JAMSHEDPUR -सेवा को समर्पित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी फिर बने कदमा निवासी बुजुर्ग दंपत्ति के सहारा।
जमशेदपुर के कदमा निवासी बुजुर्ग दंपत्ति विकट परिस्थिति से गुजर रहे थे। जिनका कोई अपना सहारा नहीं था और वे इस कोरोना काल मे दो वक्त की रोटी जुटाने में भी असमर्थ थे। जिसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं पूर्णेन्दु पात्र को मिली त्वरित पहल करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने नम्या फाउंडेशन के सदस्य युवा समाजसेवी राहुल तिवारी को मौके पर भेज कर बुजुर्ग दंपत्ति को 1 महीने के राशन का सारा सामग्री उपलब्ध कराया गया। साथ ही साथ राशन कार्ड हेतु सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कराई गई। उन्हें बहुत जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे अपना भरण पोषण कर सके।
Comments are closed.