JAMSHEDPUR -स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल में ICU वार्ड का किया उद्घाटन,

कहा- स्वास्थ्य सेवा में बढ़ोतरी हमारा उद्देश्य है ताकि जरूरतमंद को ससमय उचित चिकित्सा मिले

116

JAMSHEDPUR

सदर अस्पताल खासमहल जमशेदपुर में आज स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता ने आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया, मौके पर पोटका विधानसभा के माननीय विधायक  संजीब सरदार, सिविल सर्जन डॉ एके लाल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल मौजूद रहे। आईसीयू के उद्घाटन के मौके पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य सेवा में संसाधनों की बढ़ोतरी की जाए ताकि कोई भी मरीज चिकित्सा सुविधा के अभाव में दम न तोड़े।

वर्तमान मे आठ बेड का आइसीयू शुभारंभ किया गया है, लेकिन भविष्य मे इसका और विस्तार किये जाने जाने की तैयारी है। मौके पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोनाकाल में चिकित्सा विभाग ने बेहतर काम किया है, जिले का सदर अस्पताल एक एैसा अस्पताल है, जहां ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर लोग चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने के लिए पहुंचते है। यहां आइसीयू सेवा का शुभारंभ करना सरकार की एक बड़ी उपलब्धी है।  यहां डायलिसिस सेंटर एवं कोविड के लिए आरटीपीसीआर जांच सेंटर भी शुरू किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग में मैनपावर की जो कमी है, उसे दूर करने के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के तीसरे लहर में बच्चे प्रभावित ना हो इसे लेकर माननीय मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों के साथ-साथ कई बड़े चिकित्सकों से विचार विमर्श कर आने वाली चुनौतियों के लिए स्वास्थ्य विभाग को तैयार किया गया है। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ एके लाल, एडीएम लॉ एंड आर्डर एनके लाल, डॉ एबीके बाखला, सर्विलांस प्रभारी डॉ महेश्वर प्रसाद, रविंद्र नाथ ठाकुर, जिप सदस्य किशोर यादव आदि उपस्थित थे। सदर अस्पताल खासमहल जमशेदपुर में आइसीयू सेवा का शुभारंभ करने के पश्चात माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मननीय विधायक श्री संजीब सरदार के साथ सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मंत्री एवं विधायक ने व्यवस्था पर संतुष्टी जाहिर किया, इसके लिए उन्होंने सिविल सर्जन डॉ एके लाल समेत सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों की लगन और मेहनत की सराहना किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान होते हैं, कोरोना जैसी वैश्विक आपदा में भी मरीजों के लिए निरन्तर सेवारत रहकर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है। पूर्ण विश्वास है कि डॉक्टर इस सेवा भाव को भली-भांति करते रहेंगे  । मुझे गर्व है कि मैं इस विभाग का मंत्री हूं जहां टीम भावना सर्वोपरी है। उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे ही टीम भावना से काम करते रहें, हमारे सामूहिक प्रयास से राज्य जल्द कोरोना संक्रमण मुक्त होगा। इस अवसर पर स्वाथयकर्मियों ने ‘हम होंगे कामयाब’ गाना गाकर एक दूसरे का हौसला बढ़ाया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More