JAMSHEDPUR -आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से
निशुल्क पौधा वितरण के लिए 99 341 69429 पर संपर्क करें
JAMSHEDPUR
5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर लॉकडाउन कोरोना महामारी को लेकर सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जमशेदपुर शहर एवं इसके आसपास के मंदिर ,मस्जिद ,गुरुद्वारा, गिरजाघर ,किसी भी समुदाय का कब्रिस्तान , सरकारी कार्यालय, थाना जहां पर इन पेड़ों का देखभाल हो सके उस कैंपस में पौधा की जरूरत है तो आनंद मार्ग की ओर से निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम के तहत आवश्यकता अनुसार निशुल्क पौधे का वितरण महामारी को देखते हुए किया जा सकता है वैसे पौध है जो औषधीय भी हैं और पर्यावरण की दृष्टि से भी फायदेमंद है जैसे त्रिफला,( हरे आंवला एवं बहेरा), सीता अशोक , फलदार पौधे जैसे अच्छे नस्ल के कटहल, अमरूद, पपीता
या अन्य तरह के पौधे भी
मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से
निशुल्क पौधा वितरण के लिए 99 341 69429 पर संपर्क करें
“एक पेड़ कई जिंदगी” अभियान के तहत निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम में इच्छा अनुसार लोगों के बीच पौधा वितरित किया जाता है एक व्यक्ति को तीन से चार तरह के पौधे दिए जाते हैं
सुनील आनंद ने लोगों को बताते हुए कहा कि पेड़ लगाने से 5 फायदें होते हैं। पहला यह ऑक्सीजन के जरिए मानव जीवन को बचाती है। दूसरे यह मिट्टी के क्षरण यानी उसे धूल बनने से रोकता है। जमीन से उसे बांध रखता है। भू जल स्तर को बढ़ाने में सबसे ज्यादा मदद करता है। इसके अलावा यह वायु मंडल के तापक्रम को कम करता है। पेड़ों से आच्छादित जगह पर दूसरी जगहों की अपेक्षा 3 से 4 डिग्री तक तापमान कम होता है। इसलिए अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। ताकि मानव जाति को बचाया जा सके।
Comments are closed.